Raipur City News: MIC बैठक में 38 एजेंडों पर हुई चर्चा, महादेव घाट सौंदर्यीकरण और वर्किंग वुमन हॉस्टल सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी

Raipur City News: रायपुर : रायपुर नगर निगम की महापौर परिषद (MIC) की बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई, जिसमें शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं से जुड़े 38 महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा हुई। महापौर मीनल चौबे ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पेंशन योजनाओं, महादेव घाट के सौंदर्यीकरण, अधोसंरचना विकास, और महिला सशक्तिकरण जैसे प्रमुख विषयों पर निर्णय लिए गए।
Raipur City News: पेंशन योजना और सामाजिक कल्याण
बैठक में पेंशन योजना के तहत 428 हितग्राहियों के प्रकरणों पर चर्चा हुई, जिससे सामाजिक सुरक्षा को और मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया। इसके अलावा, महिला सशक्तिकरण की दिशा में नरैया तालाब के समीप ₹4.99 करोड़ की लागत से महिला शांति गृह के निर्माण को मंजूरी दी गई। साथ ही, रायपुर शहर में तीन स्थानों पर ₹47.38 करोड़ की लागत से वर्किंग वुमन हॉस्टल के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।
Raipur City News: महादेव घाट और छुईयां तालाब का सौंदर्यीकरण
महादेव घाट को रायपुर का एक आदर्श धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र बनाने के लिए ₹20 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। इसके साथ ही, छुईयां तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए ₹2.96 करोड़ की निविदा को मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं से रायपुर की सांस्कृतिक और पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।
Raipur City News: अधोसंरचना और यातायात व्यवस्था में सुधार
अधोसंरचना विकास के तहत गौरव पथ 2.0 के लिए पचपेड़ी नाका से सीएसईबी चौक तक सड़क चौड़ीकरण के लिए ₹37.61 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। यातायात को सुगम बनाने के लिए 18 प्रमुख चौक-चौराहों को चिह्नित किया गया। इसके अलावा, तेलीबांधा में ₹4 करोड़ की लागत से टेक्निकल टावर और खम्हरडीह में नवीन उच्च स्तरीय जलाशय का निर्माण कार्य भी मंजूर हुआ। नागरोथान योजना के तहत चार प्रमुख कार्यों के लिए ₹93.42 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई।
Raipur City News: पर्यावरण और स्वच्छता पर जोर
वायु गुणवत्ता सुधार के लिए 15वें वित्त आयोग से प्राप्त ₹23.16 करोड़ के फंड के उपयोग पर चर्चा हुई। "Woman for Tree" अभियान के तहत महिला स्व-सहायता समूहों को पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों की निगरानी का जिम्मा सौंपा जाएगा। साथ ही, मशीनीकृत सड़क सफाई और 13 स्थानों पर 10 और 6 सीटर आकांक्षी शौचालयों के निर्माण को मंजूरी दी गई।
Raipur City News: अन्य विकास कार्य
दलदल सिवनी में ₹9.95 करोड़ की लागत से दिव्यांगजन पार्क का निर्माण होगा। शहीद स्मारक भवन के संचालन और रखरखाव के लिए योजना तैयार की जा रही है। इसके अतिरिक्त, शहर में प्रकाश व्यवस्था के लिए ₹5 करोड़ और खेल मैदानों में विद्युत व्यवस्था के लिए ₹5.82 करोड़ की निविदा को मंजूरी दी गई। नवीन मार्केट के विकास से 4.52 किलोमीटर क्षेत्र में बहुद्देशीय विकास कार्य किए जाएंगे।
Raipur City News: महापौर का बयान
महापौर मीनल चौबे ने कहा, “यह बैठक रायपुर के समग्र विकास और नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारी प्राथमिकता शहर को स्वच्छ, सुंदर और आत्मनिर्भर बनाना है। सभी प्रस्तावों का उद्देश्य नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना और रायपुर को एक मॉडल सिटी के रूप में स्थापित करना है।”