CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में होली से पहले बढ़ी गर्मी, आने वाले दिनों में और सताएगी चिलचिलाती धूप, जानें आज कैसा होगा मौसम का हाल

CG Weather Update: रायपुर: छत्तीसगढ़ में होली का त्योहार नजदीक आते ही मौसम ने गर्मी का रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और साफ आसमान के कारण सूरज की तपिश बढ़ रही है, जिससे गर्मी का असर तेजी से फैल रहा है।
CG Weather Update: प्रदेश के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रायपुर और बिलासपुर में भी 39 डिग्री तक गर्मी रही। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में और 2-3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। दिन के समय लू जैसी स्थिति बन रही है, जिससे लोग परेशान हैं।
CG Weather Update: मौसम शुष्क, गर्मी का प्रभाव बढ़ा
आईएमडी रायपुर के अनुसार, मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। सूरज की तेज किरणों के कारण दिन का तापमान लगातार ऊपर जा रहा है। रायपुर, दुर्ग और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में आज अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहेगा।
CG Weather Update: 12 मार्च को ऐसा था मौसम
बीते दिन 12 मार्च को रायपुर में दिन का तापमान 39 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.8 डिग्री ज्यादा था। वहीं, रात का तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री रहा, जो औसत से 5 डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रहा।
CG Weather Update: सरगुजा और जगदलपुर में भी गर्मी का कहर
सरगुजा संभाग में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रहा। अंबिकापुर में अधिकतम 36 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो औसत से 4.2 डिग्री अधिक था, जबकि रात का तापमान 13.4 डिग्री रहा। जगदलपुर में भी दिन का तापमान 36.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री ज्यादा था। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि होली के बाद गर्मी और तेज हो सकती है। लोगों से गर्मी से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है।