Firecracker Factory Explosion : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, मजदूरों के उड़े चीथड़े, 3 के मिले शव, बढ़ सकते है आंकड़े...

- Rohit banchhor
- 26 Apr, 2025
प्रशासन ने मृतकों की पहचान और अन्य प्रभावितों की स्थिति का पता लगाने के लिए तेजी से जांच शुरू कर दी है।
Firecracker Factory Explosion : सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना देवबंद क्षेत्र में बाला जी धाम, जड़ोदा जट के सामने स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। जिला प्रशासन ने अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों का दावा है कि मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है।
Firecracker Factory Explosion : बताया जा रहा है कि घटना के समय फैक्ट्री में करीब 11 लोग काम कर रहे थे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मृतकों के शव के टुकड़े 200 मीटर दूर तक बिखरे मिले। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। विस्फोट की आवाज दो किलोमीटर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। घटनास्थल के वीडियो बेहद विचलित करने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फैक्ट्री क्षेत्र को सील कर दिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Firecracker Factory Explosion : जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री लाइसेंसधारी थी, लेकिन यह जांच की जा रही है कि लाइसेंस के अनुसार पटाखे बनाए जा रहे थे या नहीं। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना ने क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन ने मृतकों की पहचान और अन्य प्रभावितों की स्थिति का पता लगाने के लिए तेजी से जांच शुरू कर दी है।