Explosion in Ordnance Factory: महाराष्ट्र के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट, 5 कर्मचारियों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

Explosion in Ordnance Factory: नई दिल्ली: महाराष्ट्र के भंडारा जिले स्थित एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में शुक्रवार (24 जनवरी) को भयंकर विस्फोट की घटना सामने आई है। इस हादसे में अब तक 5 कर्मचारियों की मौत की सूचना है, जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है। यह विस्फोट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ। फैक्ट्री में हुए इस भयानक ब्लास्ट की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें भारी सामान और हथियारों के टुकड़े फैले हुए दिखाई दे रहे हैं।
Explosion in Ordnance Factory: विस्फोट के बाद काले धुएं का गुबार आसमान में फैल गया, और फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी भी मिल रही है, जिससे और भी लोगों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और लोग इधर-उधर भागने लगे। घटनास्थल पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत टीमें मौजूद हैं।
Explosion in Ordnance Factory: घायल कर्मचारियों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इस समय फैक्ट्री में कुल 14 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से चार से पांच गंभीर रूप से घायल हैं। भारतीय आयुध फैक्ट्री रक्षा मंत्रालय के तहत काम करती है और यहां रक्षा संबंधित सामान का निर्माण होता है। फिलहाल, अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Mumbai, Maharashtra: An explosion occurred at the ammunition factory in Jawahar Nagar, Bhandara pic.twitter.com/oN7Ao9n77z
— IANS (@ians_india) January 24, 2025