तमिलनाडु के विरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, छह लोगों की मौत, कई घायल

तमिलनाडु: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में छह कर्मचारियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चार कमरे पूरी तरह ध्वस्त हो गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
विरुधुनगर जिले में पटाखा फैक्ट्रियों में हादसे आम बात हो गई है। बीते साल एक बड़े हादसे के बाद मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने फैक्ट्रियों में सुरक्षा उपायों की सख्ती से जांच के आदेश दिए थे। इसके बावजूद सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते ऐसे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे।