नए साल के पहले राजधानी रायपुर में डबल मर्डर, घटना से इलाके में दहशत
रायपुर। राजधानी में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभांठा इलाके में हुई चाकूबाजी की एक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। इस वारदात में एक ही दिन में दो युवकों की हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना का पूरा विवरण
यह वारदात देर रात की है, जब तीन अज्ञात आरोपियों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक युवक, कृष्णा यादव, ने रात 3 बजे दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे युवक, सचिन बडोले, की सुबह 7 बजे मौत हो गई।
क्यों हुई घटना?
बताया जा रहा है कि आरोपियों और युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक झगड़े में बदल गया। विवाद के बाद आरोपियों ने चाकू निकालकर दोनों पर हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। डबल मर्डर की इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

