Breaking News
:

Dog Lover : डॉग लवर की अनोखी दीवानगी, कुत्तों के लिए 2 करोड़ रुपये के कपड़े और गहने, 2,500 आइटम्स से सजा वॉर्डरोब...

Dog Lover

यह कहानी अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है।

Dog Lover : शंघाई। चीन के शंघाई शहर में एक महिला ने अपने पालतू कुत्तों के प्रति प्यार को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है। @yikemochi के नाम से मशहूर इस पेट फैशन इन्फ्लुएंसर ने अपने तीन कुत्तों मोची (6 साल), मिल्की (5 साल) और पिगी (3 साल) के लिए कपड़े, जूते और गहनों पर करीब 20 लाख युआन (लगभग 2 करोड़ रुपये) खर्च कर दिए। इतना ही नहीं, उसने इनके लिए एक शानदार वॉक-इन वॉर्डरोब बनवाया, जो किसी लग्जरी फैशन स्टोर से कम नहीं। यह कहानी अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है।


Dog Lover : कुत्तों का स्टाइलिश अंदाज-
@yikemochi ने अपने कुत्तों को स्टाइल आइकन बना दिया है। उसने बताया कि उसकी मादा कुत्तों, मोची और मिल्की को रंग-बिरंगे हेयर क्लिप्स पहनना खूब भाता है, जबकि नर कुत्ता पिगी सादगी पसंद है। महिला ने एक वायरल वीडियो में अपने कुत्तों के वॉर्डरोब का टूर दिखाया, जिसमें 2,500 से ज्यादा आइटम्स हैं। इसमें ट्वीड जैकेट्स, कैशमेयर स्वेटर्स, ड्रेसेस, टोपियां, जूते और चमकीले गहनों का खास स्टैंड शामिल है।


Dog Lover : मौसम और मौके के हिसाब से आउटफिट्स-
हर कुत्ते के लिए मौसम के हिसाब से कपड़े तैयार किए गए हैं, सर्दियों में गर्म कोट, गर्मियों में हल्की ड्रेसेस। गहनों में छोटे लॉकेट्स, स्टाइलिश कॉलर और चमकदार एक्सेसरीज उनके लुक को और आकर्षक बनाते हैं। महिला हर दिन अपने कुत्तों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं।


Dog Lover : प्यार या फिजूलखर्ची?
महिला का कहना है कि यह सब वह अपने कुत्तों के लिए बेपनाह प्यार की वजह से करती है। उसे अपने पालतुओं को सजाने-संवारने और उनकी खुशी में सुकून मिलता है। उसका यह शौक कई पेट लवर्स के लिए प्रेरणा बन रहा है, जो अपने जानवरों को परिवार का हिस्सा मानते हैं। हालांकि, कुछ लोग इस खर्च को फिजूलखर्ची करार दे रहे हैं। @yikemochi का जवाब है, “मेरे कुत्तों की खुशी मेरी सबसे बड़ी दौलत है।”

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us