CSK vs GT: CSK ने GT को 83 रनों से रौंदा, गेंदबाजों ने बरपाया कहर, जीत के साथ किया IPL 2025 का अंत

CSK vs GT: नई दिल्ली: IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से करारी शिकस्त दी। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात की टीम 18.3 ओवर में 147 रनों पर ढेर हो गई। यह गुजरात की रनों के लिहाज से IPL इतिहास की सबसे बड़ी हार है, और उनकी लगातार दूसरी हार। गुजरात की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह बिखर गई, जिसमें कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
CSK vs GT: 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। अरशद खान (20), शाहरुख खान (19), राहुल तेवतिया (14), कप्तान शुभमन गिल (13), और राशिद खान (12) ने छोटी पारियां खेलीं। जोस बटलर और गेराल्ड कोएट्जे 5-5 रन बनाकर आउट हुए। CSK की ओर से अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने 3-3 विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके। खलील अहमद और मथीशा पथिराना को 1-1 विकेट मिला।
CSK vs GT: CSK ने इस जीत के साथ IPL 2025 के अपने अभियान का शानदार अंत किया। गुजरात 14 मैचों में 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रही, जबकि CSK ने 14 मैचों में 4 जीत और 8 अंकों के साथ 10वें स्थान पर सीजन समाप्त किया।