Crime News : दिल दहला देने वाला हत्याकांड, परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, बच्चों की लाश बेड बॉक्स में मिली...
Crime News : मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। सुहैल गार्डन कॉलोनी में रहने वाले मोइन, उनकी पत्नी असमा और तीन मासूम बच्चों को बेरहमी से मारकर घर के अंदर छोड़ दिया गया। बच्चों की लाशों को बोरी में बांधकर बेड के बॉक्स में छिपाया गया था। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Crime News : बता दें कि घटना की जानकारी तब हुई जब मोइन का भाई सलीम गुरुवार शाम अपने परिवार के साथ उनके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था और पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार से परिवार का कोई सदस्य दिखाई नहीं दे रहा है। संदेह होने पर जबरन दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नजारा देखकर सलीम के होश उड़ गए। जमीन पर मोइन और असमा की लाश पड़ी थी, जबकि बेड के बॉक्स में उसके तीन बच्चों अफ्सा 8 वर्ष, अजीजा 4 वर्ष और अदीबा 1 वर्ष की लाशें बरामद हुईं।
Crime News : बताया जाता है कि मोइन मिस्त्री का काम करते थे और परिवार सामान्य जीवन जी रहा था। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के लिए क्राइम ब्रांच, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण और आरोपियों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों और मृतक के रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है।

