नक्सलियों की कायराना करतूत, नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल

नारायणपुर: नारायणपुर जिला में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए। हमला कछपाल क्षेत्र में सड़क निर्माण सुरक्षा के लिए तैनात जवानों पर किया गया, जहां वे आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए। घायलों में से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कछपाल में दो दिन पहले एक नया कैंप स्थापित किया गया था, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान सड़क निर्माण कार्यों की सुरक्षा के लिए तैनात थे। वहीं, जब ये जवान ड्यूटी पर थे, तब नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के शिकार हो गए।
घायल जवानों की पहचान घासीराम मांझी और जनक पटेल के रूप में हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। इस बीच, सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह हमला बीजापुर जिले में नक्सलियों के एक बड़े साजिश को नाकाम करने के एक दिन बाद हुआ है। गुरुवार को सुरक्षा बलों ने मुडवेदी सीआरपीएफ कैंप के पास सड़क पर लगाए गए लैंडमाइंस के जरिए नक्सलियों के हमले को विफल किया। सीआरपीएफ के 199 बटालियन के जवानों ने इन माइनस को खोजकर सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया। सीआरपीएफ ने कुल पांच 5 किलो के बमों को बरामद किया और उन्हें नष्ट कर दिया।