Chhattisgarh Budget Session 2025: प्रश्नकाल के 30 मिनट पहले नेता प्रतिपक्ष को मिला प्रश्न का उत्तर, अफसरों पर भड़के महंत..इसे कैसे पढ़कर मैं सवाल पुछूंगा, स्पीकर ने भी दे डाली सत्तापक्ष को नसीहत

- Pradeep Sharma
- 05 Mar, 2025
Chhattisgarh Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के 7वें दिन बुधवार को भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा गूंजा। राजस्व विभाग के प्रश्नकाल शुरु होते ही पहला सवाल चरणदास महंत का था। प्रश्नकाल प्रारंभ होते ही नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष
रायपुर। Chhattisgarh Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के 7वें दिन बुधवार को भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा गूंजा। राजस्व विभाग के प्रश्नकाल शुरु होते ही पहला सवाल चरणदास महंत का था। प्रश्नकाल प्रारंभ होते ही नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान जवाबों का पुलिंदा दिखाते हुए खींचा कि 30 मिनट पहले राजस्व विभाग ने जवाब भेजा है, अब इसे कैसे पढ़कर मैं सवाल पुछूंगा। उन्होंने इस पर गंभीर आपत्ति जताई।
Chhattisgarh Budget Session 2025: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों का यह रवैया ठीक नहीं है। सदस्यों को अगर टाईम पर जवाब नहीं मिलेगा तो फिर वे इस पर सवाल कैसे पुछूंगा। जिस पर स्पीकर डॉरमन सिंह ने राजस्व विभाग के इस आचरण पर चिंता जताई।
Chhattisgarh Budget Session 2025: आसंदी ने कहा कि 25 फरवरी को मैंने खासतौर से निर्देश दिया था कि टाईम पर जानकारी मुहैया करा दी जाए, मगर ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने व्यवस्था देते हुए सभी विभागों से कहा कि वे सही समय पर जानकारी सदस्यों को दी जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने राजस्व मंत्री को निर्देश दिया कि अगले हफ्ते पहले दिन इस पर सवाल करने के लिए डेट मुकर्रर किया जाता है। याने अगले सप्ताह सोमवार को अभनपुर मुआवजा घोटाले पर सवाल-जवाब होगा।