Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ संभालेंगे टीम की कमान, ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वॉड में किए 5 बदलाव, जानिए किसे मिला मौका

Champions Trophy 2025: मुंबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज पाकिस्तान में 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों में से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी फाइनल टीम का एलान किया है, जिसमें कई बड़े बदलाव दिखाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम चोटों और संन्यास के कारण कई मुख्य खिलाड़ियों के बिना इस टूर्नामेंट में उतरेगी।
Champions Trophy 2025: चोटों और संन्यास के झटके
ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से पहले ही कई बड़े झटके लगे हैं। टीम के कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे प्रमुख तेज गेंदबाज चोटों के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कमिंस और हेजलवुड चोटिल हैं, जबकि स्टार्क ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है। इसके अलावा, मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया है और मिचेल मार्श भी चोटिल हो गए हैं।
Champions Trophy 2025: नई टीम और नए चेहरे
इन झटकों के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया है। स्टीव स्मिथ को कमिंस की जगह कप्तान बनाया गया है। शॉन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और तनवीर सांघा जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "कुछ असामयिक चोटों और मार्कस स्टोइनिस के संन्यास के बाद टीम में काफी बदलाव हुआ है। हम उन खिलाड़ियों को बुलाने में सफल रहे हैं जिन्होंने पिछले 12 महीनों में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर सफलता हासिल की है।"
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया की तैयारी
ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है। टीम का पहला मुकाबला 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ होगा। इसके बाद 25 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी।
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया की फाइनल टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबॉट, एलेक्स केरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा।
चैंपियंस ट्रॉफी का यह नौवां संस्करण है और ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो बार इस टूर्नामेंट को जीता है। 2006 में वेस्टइंडीज और 2009 में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने अभियान की शुरुआत स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में करेगी और टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद कर रही है।