CG Weather Update: छत्तीसगढ़ से 4 दिन पहले मानसून की विदाई, इस मानसून सीजन में 1172 मिमी बारिश दर्ज
- Pradeep Sharma
- 11 Oct, 2024
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इस बार नौ दिन देर से आया दक्षिण पश्चिम मानसून अपने समय से 4 दिन पहले ही विदा हो गया।
रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इस बार नौ दिन देर से आया दक्षिण पश्चिम मानसून अपने समय से 4 दिन पहले ही विदा हो गया। मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचीबोटला ने बताया कि शुक्रवार को मानसून की वापसी हो गई है। छत्तीसगढ़ में एक जून से अब तक 1172.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई।
बीजापुर में सर्वाधिक 2401.1 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 609.0 मिमी औसत वर्षा
CG Weather Update: राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के नियंत्रण कक्ष के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में 10 अक्टूबर सवेरे तक दर्ज वर्षा के अनुसार बीजापुर में सर्वाधिक 2401.1 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 609.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। सरगुजा जिले में 639.3 मिमी, सूरजपुर में 1167.6 मिमी, बलरामपुर में 1746.9 मिमी, जशपुर में 1074.7 मिमी, कोरिया में 1132.4 मिमी, एमसीबी में 1089.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।
CG Weather Update: इसी प्रकार, रायपुर जिले में 961.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1189.5 मिमी, गरियाबंद में 1121.4 मिमी, महासमुंद में 974.6 मिमी, धमतरी में 1043.5 मिमी, बिलासपुर में 998.0 मिमी, मुंगेली में 1117.1 मिमी, रायगढ़ में 1115.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 734.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1223.6 मिमी, सक्ती 1063.2 मिमी, कोरबा में 1423.1 मिमी,जीपीएम में 1208.3 मिमी, दुर्ग में 658.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।
CG Weather Update: कबीरधाम जिले में 929.7 मिमी, राजनांदगांव में 1130.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1243.1 मिमी, केसीजी में 860.4 मिमी, बालोद में 1200.4 मिमी, बस्तर में 1280.3 मिमी, कोण्डागांव में 1212.4 मिमी, कांकेर में 1429.3 मिमी, नारायणपुर में 1466.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 1554.0 मिमी और सुकमा जिले में 1679.3 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।