विधानसभा में हंगामे पर नाराज हुए स्पीकर रमन सिंह, कहा– संसदीय मर्यादा का हुआ उल्लंघन

- Rohit banchhor
- 17 Jul, 2025
विपक्षी सदस्यों ने असंसदीय व्यवहार कर 25 साल की संसदीय परंपराओं की धज्जियां उड़ा दीं।
CG Vidhansabha Monsoon Session : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान गुरुवार को खाद संकट के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों की लगातार नारेबाजी और हंगामे के कारण प्रश्नकाल बाधित हो गया। इससे नाराज स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने प्रश्नकाल को बीच में ही स्थगित कर दिया और विपक्ष के व्यवहार पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने असंसदीय व्यवहार कर 25 साल की संसदीय परंपराओं की धज्जियां उड़ा दीं।
खाद संकट पर विपक्ष का हंगामा-
सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों, खासकर कांग्रेस विधायकों ने खाद की कमी और किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष का आरोप था कि राज्य में खाद की अनुपलब्धता के कारण किसान परेशान हैं और सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है। उनकी नारेबाजी और वेल में आने की वजह से प्रश्नकाल का कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने बार-बार विपक्षी सदस्यों से शांत रहने और सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की, लेकिन हंगामा जारी रहा।
स्पीकर की कड़ी टिप्पणी-
नाराजगी जाहिर करते हुए स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा, विपक्षी सदस्यों का यह असंसदीय व्यवहार छत्तीसगढ़ की संसदीय परंपराओं के लिए नुकसानदायक है। 25 साल की जो परंपराएं हमने स्थापित की हैं, उनकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मैंने बार-बार आग्रह किया, लेकिन विपक्ष समझने को तैयार नहीं है। उन्होंने आगे कहा, पूरा देश देखता है कि छत्तीसगढ़ ने संसदीय मर्यादाओं के लिए क्या मापदंड बनाए हैं। इस तरह का व्यवहार न केवल सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि पूरे राज्य की छवि को भी प्रभावित करता है।