CG Vidhansabha Monsoon Session: मानसून सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक 13 को, बिजली के दाम, शराब घोटाला, डीएपी खाद की कमी पर मचेगा हंगामा

- Rohit banchhor
- 11 Jul, 2025
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे
CG Vidhansabha Monsoon Session: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। सत्र से 1 दिन पहले 13 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे
इन मुद्दों पर सदन में हंगामा
राज्य सरकार ने बिजली की दरों में 20 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसे लेकर कांग्रेस आक्रामक है। यह मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा। किसानों को खाद डीएपी न मिलने का भी मुद्दा लगातार कांग्रेस उठा रही है। किसानों की समस्या पर विधानसभा में हंगामा होने के आसार हैं।
इसके अलावा प्रदेश के कुछ इलाकों में जंगलों की कटाई भी की गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है। यह मुद्दा भी सदन में गूंजेगा। वहीं भारतीय जनता पार्टी शराब घोटाले के मामले में विपक्ष को घेर सकती है। बता दें, हाल ही में 20 से ज्यादा अधिकारियों को इस मामले में सस्पेंड भी किया गया था।