CG News : कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, 12 पंचायत सचिवों और 1 तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी...

- Rohit banchhor
- 14 May, 2025
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि जवाब संतुष्टिपूर्ण नहीं हुआ तो निलंबन सहित कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
CG News : गरियाबंद। जिले के कलेक्टर बी.एस. उइके ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फिंगेश्वर ब्लॉक में कार्यों की धीमी प्रगति और अपूर्णता पर सख्त रुख अपनाया है। आज फिंगेश्वर ब्लॉक में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने 12 ग्राम पंचायत सचिवों और 1 तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने असंतुष्टिपूर्ण जवाब देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और अप्रारंभ कार्यों को तत्काल शुरू करने तथा प्रगतिरत कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
CG News : कलेक्टर बी.एस. उइके ने फिंगेश्वर ब्लॉक में पीएमएवाई और पीएमएमवाई जनमन योजना के तहत स्वीकृत आवासों की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में सामने आया कि कई ग्राम पंचायतों में 2024-25 के लिए स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य या तो शुरू नहीं हुआ है या प्रगति बेहद धीमी है। विशेष रूप से 911 जनमन आवासों में से केवल 295 पूर्ण हुए हैं, जो लक्ष्य से काफी कम है। कलेक्टर ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई की।
CG News : समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने 12 ग्राम पंचायत सचिवों और 1 तकनीकी सहायक को कार्यों में ढिलाई और अपूर्णता के लिए जिम्मेदार ठहराया। इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 7 दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि जवाब संतुष्टिपूर्ण नहीं हुआ तो निलंबन सहित कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।