CG News : शिक्षा विभाग में सनसनीखेज खुलासा, 5वीं के छात्र की जगह स्वीपर ने दी परीक्षा, डीईओ ने कहा- होगी कार्रवाई...

CG News : सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शिक्षा विभाग की एक चौंकाने वाली लापरवाही ने सबको हैरान कर दिया है। पांचवीं बोर्ड की परीक्षा में एक छात्र की जगह अंशकालीन स्वीपर ने पेपर दिया, और यह शर्मनाक घटना कैमरे में कैद हो गई। यह मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला के आश्रित ग्राम सुगाआमा शासकीय प्राथमिक शाला का है, जहां शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई।
CG News : बता दें कि आज सुबह 9 से 11 बजे तक पांचवीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान सुगाआमा के प्राथमिक स्कूल में एक छात्र के बजाय अंशकालीन स्वीपर को परीक्षा देते हुए पाया गया। इस घटना से शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अशोक सिंह ने इस लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, परीक्षा केंद्र अध्यक्ष की यह गंभीर चूक है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।