सीजी न्यूज: गौरेला के ज्वालेश्वर महादेव मंदिर के पास सीसीटीवी में कैद हुई बाघिन की मूवमेंट, गांव में मुनादी

- Pradeep Sharma
- 19 Jan, 2025
CG News: गौरेला के प्रसिद्ध ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में बाघिन की चहलकदमी करते हुए तस्वीरें कैद हुई हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वन विभाग की टीम संयुक्त रुप से बाघिन के हर मूवमेंट
गौरेला पेंड्रा मरवाही। CG News: गौरेला के प्रसिद्ध ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में बाघिन की चहलकदमी करते हुए तस्वीरें कैद हुई हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वन विभाग की टीम संयुक्त रुप से बाघिन के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। बाघिन की मौजूदगी को देखते हुए मुनादी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
CG News: वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघिन पिछले 15 दिनों से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा क्षेत्र में घूम रही है। वन विभाग का कहना है कि बाघिन का ज्यादातर मूवमेंट ज्वालेश्वर महादेव मंदिर के पीछे बने स्टॉप डैम के पास है। बाघिन लेंटाना के जंगलों में लगातार घूम रही है।
CG News: बाघिन का ज्यादातर मूवमेंट की पुष्टि करते हुए डीएफओ रौनक गोयल ने बताया कि टेंपल के सीसीटीवी में बाघिन की तस्वीर कैद हुई हैं। मादा बाघ की मौजूदगी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर है। दोनों ही प्रदेश के फॉरेस्ट अधिकारी लगातार एक दूसरे के संपर्क में हैं और बाघ की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं।