CG News : बरौद उपक्षेत्र की महिला मंडल भजन मंडली टीम की सर्वत्र हो रही सराहना

- Rohit banchhor
- 11 Oct, 2024
इस भजन मंडली की आवाज़ समीपस्थ गांवों तक गूंजती रही, जहां लोग दूर से ही इस अद्भुत आराधना को सुनकर आनंदित हो रहे थे।
CG News : गौरीशंकर गुप्ता, घरघोड़ा। मां दुर्गा की भक्ति के अवसर पर बरौद उपक्षेत्र की महिला मंडल ने नौ दिनों तक अनवरत भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। फिल्मी धुनों की पैरोडी पर आधारित इन भक्ति गीतों को विभिन्न वाद्ययंत्रों के सहारे प्रस्तुत किया गया, जिससे पूरे आयोजन में एक अद्भुत माहौल बन गया। इन गीतों और संगीत की धुन पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए।
CG News : महिला मंडल की यह प्रस्तुति इतनी उत्कृष्ट थी कि लोग इसे अन्य स्थानों से आमंत्रित किसी विशेष टीम का प्रदर्शन समझने लगे। जब उन्हें यह बताया गया कि यह स्थानीय बरौद उपक्षेत्र की महिला मंडल की टीम है, तो उन्हें विश्वास करना मुश्किल हो गया। इस भजन मंडली की आवाज़ समीपस्थ गांवों तक गूंजती रही, जहां लोग दूर से ही इस अद्भुत आराधना को सुनकर आनंदित हो रहे थे।
CG News : कालोनी की सैकड़ों महिलाओं ने न सिर्फ भक्ति गीतों में हिस्सा लिया, बल्कि गरबा नृत्य, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे नौ दिनों तक शारदीय नवरात्र के दौरान महिला मंडल की भजन मंडली की भक्ति गीतों की प्रस्तुतियों ने उपक्षेत्र में सराहना पाई है, और यह आयोजन हर किसी के दिल में एक विशेष स्थान बना गया है।