CG News : रक्षित केंद्र में लगी भीषण आग, 90 से ज्यादा जब्त वाहन जलकर हुए खाक, जांच शुरू...

CG News : धमतरी। जिले के रुद्री थाना क्षेत्र में स्थित रक्षित केंद्र में सोमवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस आगजनी में वहां रखे गए 90 से अधिक जब्त वाहन, जिनमें करीब 20 कारें और 70 से ज्यादा मोटरसाइकिलें शामिल थीं, पूरी तरह जलकर राख हो गए।
CG News : प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि मौके पर मौजूद लोग कुछ कर पाने में असमर्थ रहे। देखते ही देखते आग की लपटों ने दर्जनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। हालांकि, आग की भयावहता के कारण इसे नियंत्रित करने में काफी समय और मेहनत लगी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
CG News : पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही सटीक कारण सामने आएंगे। इस घटना से रक्षित केंद्र और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों में भी इस हादसे को लेकर दहशत का माहौल है।