CG News : नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख की ठगी, दंपति गिरफ्तार...

- Rohit banchhor
- 05 Feb, 2025
इन दोनों के खिलाफ धारा 420, 34 भादवि के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
CG News : दुर्ग। जिले के नेवई थाना पुलिस ने बुधवार को एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है, जो मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर चुके थे। आरोपियों की पहचान नरेन्द्र सिंह और अनिता सिंह के रूप में हुई है। इन दोनों ने गिरीश यादव और भूपेश कुमार सोनवानी के साथ मिलकर प्रहलाद सिंह सिकरवार से 5,95,000 रुपये की ठगी की थी।
CG News : यह मामला तब सामने आया जब प्रहलाद सिंह सिकरवार ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी पत्नी अनिता सिंह और उनके पति नरेंद्र सिंह ने उनके बेटे नवीन सिंह को मंत्रालय रायपुर में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 425,000 रुपये की मांग की, जबकि बुद्धेश्वर को मंत्रालय में प्यून के पद पर नौकरी लगाने के लिए 170,000 रुपये की मांग की। इसके बाद, आरोपियों ने रुपये तो ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं लगाई।
CG News : जब प्रहलाद ने पैसे की वापसी की मांग की, तो अनिता सिंह ने भूपेश कुमार सोनवानी का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। इस धोखाधड़ी के बाद, पुलिस ने पहले गिरीश यादव और भूपेश कुमार सोनवानी को गिरफ्तार किया, और अब फरार चल रहे बीएसयूपी कालोनी भाठागांव निवासी नरेन्द्र सिंह ठाकुर 66 वर्ष और उसकी पत्नी अनिता सिंह ठाकुर 62 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के खिलाफ धारा 420, 34 भादवि के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।