CG News : दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6.60 करोड़ की नकदी जब्त, हवाला कारोबार का शक

- Rohit banchhor
- 20 Sep, 2025
पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।
CG News : दुर्ग। जिले में कुम्हारी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रायपुर से गुजरात की ओर जा रही दो महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन वाली स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। गाड़ियों के गुप्त चैंबरों में छिपाई गई यह राशि हवाला या अन्य अवैध कारोबार से जुड़ी होने का संदेह है। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।
बता दें कि कुम्हारी थाना क्षेत्र में नियमित वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को दो स्कॉर्पियो गाड़ियों पर शक हुआ। गाड़ियां रायपुर से गुजरात की ओर बढ़ रही थीं। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर कुम्हारी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों वाहनों को रोका। गाड़ियों में सवार चार व्यक्तियों ने शुरुआती पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दिए। तलाशी लेने पर गाड़ियों के अंदर बने दो गुप्त चैंबर मिले, जिन्हें खोलने पर नोटों के बंडलों से भरे थैले बाहर आए।
प्रारंभिक गिनती में कुल 6.60 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई। नोटों की आधिकारिक गिनती और जांच अभी जारी है, जिसमें बैंक से मशीन मंगवाई गई है। बरामद राशि के स्रोत या परिवहन के संबंध में कोई वैध कागजात आरोपी नहीं दिखा सके। गाड़ियों में सवार चारों व्यक्ति महाराष्ट्र और गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान अभी गोपनीय रखी गई है। पुलिस ने चारों से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि वे नकदी को गुजरात ले जा रहे थे, लेकिन इसका उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो सका।
आशंका जताई जा रही है कि यह रकम हवाला कारोबार या अवैध धन के लेन-देन से जुड़ी हो सकती है। कार्रवाई में डीएसपी अलेक्जेंडर किरो और थाना प्रभारी (टीआई) जनक कुर्रे मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल आयकर विभाग को सूचना दी, जिसकी टीम जल्द ही दुर्ग पहुंचने वाली है। पुलिस ने नकदी और दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। मामला बीएनएसएस की धारा 106 के तहत दर्ज किया गया है।