CG News : रजिस्ट्री दर बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने रोका भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का काफिला, जमकर हुआ बवाल
CG News : दुर्ग। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मार्गदर्शी मूल्य (रजिस्ट्री दर) में भारी बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन हुए। इसी क्रम में दुर्ग के पटेल चौक पर रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर जमा जमीन दलालों और रियल एस्टेट कारोबारियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के काफिले को रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने काफिले के सामने खड़े होकर नारेबाजी शुरू कर दी और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने की कोशिश की।
CG News : मामला तब बिगड़ गया जब भिलाई जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह और अन्य भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शनकारियों से उलझ गए। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और धक्का-मुक्की तक बात पहुंच गई। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तुरंत बीच-बचाव किया, लाठी फटकार कर सड़क खाली कराई और किसी तरह काफिले को आगे बढ़ाया। पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर हुई।
CG News : प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सांसद विजय बघेल के पुत्र के विवाह संगीत कार्यक्रम में शामिल होने और राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल बोथरा के घर शोक संवेदना व्यक्त करने दुर्ग आए थे। प्रदर्शनकारी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर लौट रहे थे, तभी उनका आमना-सामना भाजपा काफिले से हो गया। भिलाई जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा, “कुछ लोग काफिला रोकने की कोशिश कर रहे थे, हमने उन्हें शांति से समझाया और वे हट गए। कोई झूमाझटकी या मारपीट नहीं हुई।”
CG News : वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रजिस्ट्री दर में 30-40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है और सरकार को तुरंत फैसला वापस लेना चाहिए। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। पूरे मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं हुई है।

