CG News : धर्मांतरण के आरोप में बजरंग दल ने बंद कराई प्रार्थना सभा, अमलेश्वर में मचा बवाल, वाहनों में किया तोड़फोड़

CG News : दुर्ग। राजधानी रायपुर से सटे अमलेश्वर इलाके में धर्मांतरण के आरोपों को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शीतला मंदिर वार्ड में चल रही एक प्रार्थना सभा को बंद करा दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। वहीं वाहनों में तोड़फोड़ भी किया गया है।
CG News : बता दें कि अमलेश्वर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में विनय साहू के घर पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था। इस सभा में करीब 80 लोग शामिल थे, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थीं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने धर्मांतरण की आशंका जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया और प्रार्थना सभा को बंद करा दिया।
CG News : बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब विनय साहू के घर पर धर्मांतरण को लेकर विवाद हुआ है। करीब एक साल पहले भी इसी स्थान पर इसी तरह की घटना हुई थी, लेकिन तब से कोई सबक नहीं लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
CG News : पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।