CG News : अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, BJP प्रशिक्षण शिविर के समापन में वर्चुअल जुड़ने की संभावना

- Rohit banchhor
- 08 Jul, 2025
शाह को बुधवार को समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था, लेकिन अब उनके वर्चुअल माध्यम से जुड़ने की संभावना जताई जा रही है।
CG News : सरगुजा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आखिरी क्षणों में रद्द होने से मैनपाट में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का स्वरूप बदल गया है। शाह को बुधवार को समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था, लेकिन अब उनके वर्चुअल माध्यम से जुड़ने की संभावना जताई जा रही है। इस अप्रत्याशित बदलाव ने तैयारियों पर पानी फेर दिया है।
बता दें कि शाह के आगमन को लेकर प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा व्यवस्था, मंच सज्जा और अन्य तैयारियां पूरी कर ली थीं। कई दिनों से चल रही तैयारियों के बावजूद, दौरा रद्द होने की खबर से आयोजन स्थल पर निराशा का माहौल है। मैनपाट, जिसे छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है, में यह शिविर संगठनात्मक मजबूती और जनजातीय क्षेत्रों में पार्टी की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
योगाभ्यास के साथ शुरू हुआ दूसरा दिन-
शिविर का दूसरा दिन मंगलवार को योगाभ्यास सत्र के साथ शुरू हुआ। इस सत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, सभी मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हुए। योग प्रशिक्षकों ने फेफड़ों को स्वस्थ रखने और तनाव प्रबंधन के लिए विभिन्न आसन और प्राणायाम कराए। नेताओं ने पूरे उत्साह के साथ योग मुद्राओं का अभ्यास किया, जिससे शिविर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
समापन सत्र में बीएल संतोष और शिव प्रकाश देंगे मार्गदर्शन-
बुधवार को होने वाले समापन सत्र में अब भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। वे पार्टी के मूल विचार, रणनीति, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण जैसे विषयों पर सांसदों और विधायकों को मार्गदर्शन देंगे। यह सत्र पार्टी के लिए संगठनात्मक और वैचारिक मजबूती का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।