CG News : टैंकर पलटने के बाद डीजल लूटने की होड़, भीड़ संभालने में पुलिस के छुटे पसीने...

- Rohit banchhor
- 21 Nov, 2024
घटना के कारण फुलीडूमर घाटी के पास यातायात बाधित हो गया और जाम की स्थिति बन गई।
CG News : बलरामपुर। जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में डीजल से भरा टैंकर पलटने के बाद स्थानीय लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई। बाल्टी, डिब्बा और गैलन लेकर मौके पर पहुंची भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। घटना के कारण फुलीडूमर घाटी के पास यातायात बाधित हो गया और जाम की स्थिति बन गई।
CG News : बता दें कि यह घटना सुबह 4 बजे की है, जब डीजल से भरा टैंकर फुलीडूमर घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही डीजल बहने लगा, जिसे लूटने के लिए आसपास के ग्रामीण बाल्टी, डिब्बा, और गैलन लेकर दौड़ पड़े।
CG News : घटना की जानकारी मिलते ही बसंतपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, टैंकर में आग लगने की आशंका के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर डीजल बटोरते रहे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया और लोगों को सुरक्षित दूरी पर हटाया।
CG News : घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए दो हाइड्रा मशीनें मंगाई और टैंकर को खड़ा कर यातायात को बहाल किया।