CG News : धान खरीदी केंद्रों में हादसों का सिलसिला, हार्ट अटैक से किसान की मौत, ट्रक से गिरकर हमाल की गई जान...

- Rohit banchhor
- 24 Dec, 2024
इन घटनाओं ने धान खरीदी केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था और कामकाजी हालातों को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
CG News : अंबिकापुर/सारंगगढ़। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और सारंगगढ़ में धान खरीदी केंद्रों पर दो बड़े हादसे सामने आए हैं, जिनमें एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हुई, जबकि दूसरे में ट्रक से गिरने के कारण एक हमाल की जान चली गई। इन घटनाओं ने धान खरीदी केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था और कामकाजी हालातों को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
CG News : बता दें कि अंबिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र में स्थित एक धान खरीदी केंद्र में मंगलवार को एक किसान की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक किसान का नाम कुंदन तिग्गा है, जो धान बेचने के लिए केंद्र पर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि उसने पहले ही टोकन कटवा लिया था और इसके बाद वह धान बेचने के लिए केंद्र पहुंचा। इस बीच हार्ट अटैक से उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CG News : ट्रक से गिरकर हमाल की मौत-
वहीं सारंगगढ़ के एक धान उपार्जन केंद्र में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां ट्रक में धान लोड करते समय एक हमाल का पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सनातन सिदार के रूप में हुई, जो देवगांव का निवासी था। पुलिस अब इस हादसे की जांच कर रही है।