CG News : रामलला दर्शन योजना का 17वाँ दल रवाना, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई
CG News : रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह भक्ति और जयघोष का अनुपम नजारा देखने को मिला। सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ‘श्री राम लला दर्शन योजना’ के तहत अयोध्या जा रहे 17वें दल को अपार उत्साह के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। करीब एक हजार श्रद्धालु इस विशेष ट्रेन से प्रभु रामलला के दर्शन को निकले। स्टेशन परिसर “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के नारों से गूंज उठा।
CG News : सांसद बृजमोहन ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “अयोध्या में भव्य राम मंदिर पर धर्मध्वज फहराने के बाद छत्तीसगढ़ से यह पहला दल जा रहा है। यह क्षण हर रामभक्त के लिए भावुक और दिव्य है।” उन्होंने बताया कि यह जनकल्याणकारी योजना उन्होंने ही पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री रहते शुरू की थी, जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के रूप में पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है। गरीब, वंचित और 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं को निःशुल्क अयोध्या यात्रा का अवसर मिल रहा है।
CG News : यात्रियों को अयोध्या में रामलला के अलावा वाराणसी में बाबा विश्वनाथ, संकट मोचन मंदिर, काल भैरव दर्शन और प्रयागराज में संगम स्नान का भी सौभाग्य मिलेगा। कार्यक्रम में मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।
CG News : बृजमोहन अग्रवाल की इस पहल से अब तक हजारों छत्तीसगढ़वासी रामलला के दर्शन कर चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। स्टेशन पर मौजूद हर आंख में आस्था और हर जुबान पर सिर्फ एक ही नारा था – “जय सियाराम”।

