CG Liquor Scam : 3 शराब डिस्टलरी को आरोपी बनाए जाने की याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई
CG Liquor Scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बड़े शराब घोटाले में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा दायर की गई याचिका में तीन शराब डिस्टलरी—वेलकम, भाटिया और केडिया—को आरोपी बनाए जाने की मांग को छत्तीसगढ़ की विशेष अदालत ने स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी, जब कोर्ट आरोपी बनाने की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा।
CG Liquor Scam : बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले के मामले में ईडी ने इस मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण आरोपियों की पहचान की है। ईडी ने शराब डिस्टलरी के खिलाफ आरोप लगाते हुए विशेष कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे अब कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इन डिस्टलरी को आरोपी बनाने की याचिका पर अब 20 दिसंबर को सुनवाई होगी।
CG Liquor Scam : किसे आरोपी बनाया गया- शराब घोटाले में ईडी ने वेलकम, भाटिया और केडिया शराब डिस्टलरी को आरोपी बनाने का आवेदन दायर किया था, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। ईडी के मुताबिक, ये डिस्टलरी नकली होलोग्रामों के वितरण में शामिल थीं, जो अवैध शराब की बोतलों पर चिपकाए जाते थे। इसके बाद, इन बोतलों को फर्जी ट्रांजिट पास के साथ छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CSMCL) की दुकानों तक भेजा जाता था।