CG Crime : एटीएम मशीन तोड़कर चोरी का प्रयास, गस्त के दौरान पुलिस ने धर दबोचा...
- Rohit banchhor
- 01 Sep, 2024
बता दें कि रात के समय थाना जरहागांव पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन गश्त की जा रही थी।
CG Crime : मुंगेली। एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को मुंगेली पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार कर लिया। घटना जरहागांव बस स्टैंड स्थित इंडिया वन बैंक के एटीएम की है, जहां रात के करीब 3 बजे एक व्यक्ति ने एटीएम तोड़ने की कोशिश की। पुलिस की रात्रि गश्त पेट्रोलिंग टीम की सक्रियता के चलते आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा गया।
CG Crime : बता दें कि रात के समय थाना जरहागांव पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन गश्त की जा रही थी। इसी दौरान एटीएम में चोरी का प्रयास करते हुए एक व्यक्ति को देखा गया, जो हथौड़े और पेचकस की मदद से एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
CG Crime : पूछताछ में आरोपी की पहचान योगेन्द्र सिंह गोड़ के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने पहले जरहागांव से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी, जिसका इस्तेमाल वह एटीएम तक पहुंचने के लिए कर रहा था। आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया था। मुंगेली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही, चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है।