CG Crime : फिल्म दृश्यम जैसी वारदात, तीन माह से लापता राजमिस्त्री की लाश मिली पानी टंकी के नीचे...

- Rohit banchhor
- 06 Sep, 2024
बता दें कि संदीप लकड़ा जून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। इसके बाद पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की
CG Crime : सरगुजा। जिले के मैनपाट के लूरैना गांव में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन माह से लापता राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की लाश जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी टंकी के नीचे से बरामद की गई है। इस वारदात को फिल्म ‘दृश्यम’ के अंदाज में अंजाम दिया गया था।
CG Crime : बता दें कि संदीप लकड़ा जून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। इसके बाद पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। हाल ही में ठेकेदार और सहयोगियों से दोबारा पूछताछ करने पर पुलिस को सफलता मिली। जांच के दौरान पता चला कि संदीप की हत्या के बाद उसका शव पानी टंकी के निर्माण के लिए खोदी गई नींव में दफनाया गया था। पुलिस ने जेसीबी की मदद से पानी टंकी को गिरवाया और 15 फीट गहरी खुदाई के बाद संदीप का कंकाल बरामद किया। यह शव पूरी तरह से कंकाल बन चुका था।
CG Crime : मामले की तहकीकात में यह भी सामने आया कि जल जीवन मिशन के ठेकेदार अभिषेक पांडे ने संदीप के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने ठेकेदार और उसके सहयोगियों से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें खुलासा हुआ कि संदीप को चोरी के आरोप में बुरी तरह पीटा गया था। उसकी मृत्यु के बाद, शव को 60 किलोमीटर दूर ले जाकर पानी टंकी के लिए खोदी गई नींव में दफना दिया गया और उस पर पानी टंकी बना दी गई। यह वारदात पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रही है और स्थानीय पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।