CG Crime: फर्जी सिम बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख अधिक की ठगी, ग्राहकों की आईडी से जारी करते थे फर्जी सिम

- Pradeep Sharma
- 07 Mar, 2025
CG Crime: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पुलिस ने साइबर ठगी के लिए फर्जी सिम कार्ड सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 85 नग सिम कार्ड बरामद किया है।
कवर्धा। CG Crime: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पुलिस ने साइबर ठगी के लिए फर्जी सिम कार्ड सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 85 नग सिम कार्ड बरामद किया है।
CG Crime: मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी का नाम भूपेन्द्र जोशी और दुष्यंत जोशी सगे भाई हैं, जो सिम कार्ड बेचने का काम करते हैं। ग्राहकों की आईडी से फर्जी सिम कार्ड जारी करके साइबर ठगों को बेचता था।
CG Crime: डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकार ने बताया कि, फर्जी सिम कार्ड के माध्यम से साइबर ठगों ने महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान जैसे राज्यों में ऑनलाइन ठगी की। अब तक इन फर्जी सिम कार्ड के माध्यम से 14 लाख से अधिक की ठगी साइबर ठगों ने की है।