CG Accident : तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराई, दो की मौत, मासूम बच्ची सहित दो घायल...

- Rohit banchhor
- 02 Jul, 2024
CG Accident : जांजगीर-चांपा। जिला के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम धरदेई में आज दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर घर के दीवार से जा टकराई।
CG Accident : जांजगीर-चांपा। जिला के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम धरदेई में आज दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर घर के दीवार से जा टकराई। जिससे दो लोगों के मौके पर ही मौत हो गई। वही एक युवक और एक 4 साल की बच्ची घायल हो गई। जिन्हें पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
CG Accident : बता दें कि मृतक सुमित बलौदाबाज़ार जिला के कसडोल का रहने वाला था। उसका ससुराल पामगढ़ के ग्राम लगरा में है। जहाँ वह अपने एक मित्र के साथ उसके बाइक से आया हुआ था। वह मंगलवार की दोपहर 1.30 कसडोल जाने के लिए निकले थे। बाइक में सुमित के अलावा उसका मित्र, साला राम शंकर विश्वकर्मा और 4 साल की बेटी संध्या बैठी थी। वे धरदेई पहुंचे थे की मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे घर के दिवार से जा टकराई। घटना के बाद सुमित के दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
CG Accident : वहीं उसके साले के पैर में चोट आई है, जबकि बच्ची के सिर में चोट आई है। सभी का इलाज़ पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। दुसरे मृतक की पहचान फ़िलहाल नहीं हो पाई है। कसडोल से परिजन आने के बाद ही उसकी पहचान हो पाएगी। बताया जाता है कि सप्ताह भर पहले मृतक सुमित का ससुर बिहारी विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ कसडोल गया हुआ था। जहाँ वापसी के दौरान 4 साल की नतनीन संध्या अपने नाना-नानी के साथ आ गई। जिसे लेने के लिए मृतक सुमित अपने दोस्त के साथ ससुराल लगरा आया हुआ था।