CG Accident : ड्यूटी जाने निकले बाइक सवार प्रधान आरक्षक की सड़क हादसे में मौत, पढ़ें पूरी खबर
- Rohit banchhor
- 28 Jan, 2025
मानपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर ध्रुव ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
CG Accident : मोहला-मानपुर। मोहला-मानपुर जिला पुलिस के प्रधान आरक्षक रमेश कुमार नेताम की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। 53 वर्षीय प्रधान आरक्षक बाइक से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रधान आरक्षक को गंभीर चोटें आईं, जिनके कारण उनकी मौत हो गई।
CG Accident : बता दें कि घटना मानपुर ब्लॉक मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर ग्राम फड़की के पास हुई। जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार नेताम अपनी बाइक से पानाबरस थाना जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हुई, जिससे प्रधान आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर में दूसरी बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों को मामूली चोटें आईं, जबकि प्रधान आरक्षक को ज्यादा चोटें आईं।
CG Accident : उन्हें तत्काल मानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे उनके गृहग्राम बरबसपुर भेज दिया। मानपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर ध्रुव ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

