CG accident : महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु, अचानक सियार ने काट दिया रास्ता, अनहोनी में पलट गई कार, 1 की मौत, 4 घायल

- Rohit banchhor
- 22 Feb, 2025
स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG accident : अंबिकापुर। प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गणेशपुर मोड़ के पास हुई, जहां अचानक सड़क पर आए एक सियार को बचाने के चक्कर में कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार पलट गई।
CG accident : बता दें कि घटना सुबह करीब 5 बजे अंबिकापुर के गांधीनगर क्षेत्र निवासी बबूल मंडल 65 वर्ष अपने परिवार और परिचितों के साथ प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे। कार में कुल 5 लोग सवार थे। गणेशपुर मोड़ के पास अचानक सड़क पर एक सियार आ गया, जिससे बचने के लिए चालक ने वाहन को तेजी से मोड़ा। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
CG accident : हादसे में बबूल मंडल को गंभीर चोटें आईं और उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में प्रिया मंडल, पूजा मंडल, राकेश श्याम और विकास गुप्ता शामिल हैं। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।