Budget 2024: टैक्स स्लैब में बदलाव, 80सी की लिमिट में इजाफा, जानें बजट में मिलेगा तोहफा

- Pradeep Sharma
- 21 Jul, 2024
Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी। इस बार बजट से वेतनभोगी वर्ग को काफी उम्मीद हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मोदी सरकार टैक्स छूट
नई दिल्ली। Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी। इस बार बजट से वेतनभोगी वर्ग को काफी उम्मीद हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मोदी सरकार टैक्स छूट से लेकर टैक्स स्लैब में बदलाव का तोहफा दे सकती है। टैक्सपेयर्स कम आयकर रेट्स की उम्मीद लगाए बैठे हैं। बजट में टैक्स छूट से लेकल इक्विटी निवेश को बढ़ावा देने की उम्मीद है, जिससे आमदनी में बढ़ोतरी होगी।
80C के तहत कटौती सीमा बढ़ेगी
उम्मीद है कि सरकार आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कटौती सीमा को बढ़ा सकती है। वित्त वर्ष 2014-15 से 1.50 हजार रुपये पर बनी है। इस बार बजट में दो लाख रुपये तक हो सकती है। इससे मध्यम आय वालों को राहत मिलेगी।
Budget 2024: स्टैंडर्ड डिडक्शन में वृद्धि
केंद्रीय बजट 2018 में कर्मचारियों के लिए हर साल चालीस हजार रुपए की मानक कटौती शुरू की गई। 2019 अंतरिम बजट में मानक कटौती को बढ़ाकर पचास हजार रुपए कर दिया गया। तब से स्टैंडर्ड डिडक्शन की राशि में बदलाव नहीं हुआ है। ऐसी अटकलें हैं कि सरकार कटौती को बढ़ाकर एक लाख रुपए सालना कर सकती है।