Bilaspur News : रोजगार कार्यालय के डिप्टी डायरेक्टर के साथ बैंक KYC अपडेट के नाम पर 6.42 लाख की ठगी

- Rohit banchhor
- 04 Aug, 2024
Bilaspur News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रोजगार कार्यालय के डिप्टी डायरेक्टर विष्णु प्रसाद केडिया को बैंक के केवाइसी (KYC) अपडेट के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार होना पड़ा है।
Bilaspur News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रोजगार कार्यालय के डिप्टी डायरेक्टर विष्णु प्रसाद केडिया को बैंक के केवाइसी (KYC) अपडेट के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार होना पड़ा है। ठगों ने उन्हें 6 लाख 42 हजार रुपये की धोखाधड़ी से वंचित कर दिया।
Bilaspur News : घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका इलाके की है। 10 मई को विष्णु प्रसाद के मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उनके एसबीआई (SBI) खाते का केवाइसी अपडेट कराने का झांसा दिया। कॉलर ने उन्हें विभिन्न बहानों से बार-बार पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा। इस प्रकार, आरोपी ने अलग-अलग किश्तों में 6 लाख 42 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए, और पैसे की मांग जारी रखी।
Bilaspur News : जब डिप्टी डायरेक्टर को एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हुए हैं, तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सरकंडा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 66 घ के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके।