Bilaspur News : गायब हुई नवजात बच्ची की कुएं में मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी...

- Rohit banchhor
- 02 Jul, 2024
Bilaspur News : बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी में घर से रहस्यमयी तरीके से गायब हुई नवजात बच्ची की लाश कुएं में मिली है।
Bilaspur News : बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी में घर से रहस्यमयी तरीके से गायब हुई नवजात बच्ची की लाश कुएं में मिली है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घाटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
Bilaspur News : बता दें कि किरारी गांव में एक घर से देर रात अपनी मां के बगल में सो रही 24 दिन की नवजात बच्ची गायब हो गई थी। मामले की सूचना पर मस्तूरी पुलिस परिजनों से पूछताछ के बाद बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान गांव के ही एक कुएं में नवजात की लाश मिली। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव को बाहर निकालकर अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
Bilaspur News : बच्ची की मां ने बताया कि उसकी 3 बेटियां हैं, जिसमें से सबसे छोटी बेटी को लेकर सोए हुए थे। इस दौरान रात्रि 2 से 2.30 के बीच बच्ची बिस्तर से गायब हो गई। घर में प्रवेश करने का एक दरवाजा है और छत पर भी एक दरवाजा है। घर वालों ने बताया कि सोने से पहले दोनों दरवाजों को खुद ही अंदर से बंद किया और खोला था। वहीं पुलिस इस मामले के जांच में जुट गई है।