भूपेंद्र सिंह vs कटारे : कांग्रेस ने हस्ताक्षर युक्त नोट शीट जारी कर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह से मांगा राजनीतिक सन्यास

- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2025
कटारे ने एक्स पर लिखा, चोरी ऊपर से सीनाजोरी। भूपेंद्र सिंह की दोहरी राजनीति।
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर लिखी गई नोटशीट जारी की है। कांग्रेस का दावा है कि इस नोटशीट में पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री सिंह को सौरभ समर्थक बताते हुए पूछा कि आप कब सन्यास ले रहे हैं। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री से कहा कि अब आप सन्यास ले लीजिए। पटवारी ने एक्स पर लिखा, पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था, अगर मैंने सौरभ शर्मा की नियुक्ति से संबंधित नोटशीट लिखी हो, तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा।
MP News : नोटशीट पब्लिक डोमेन में है, तो पूछा जाना चाहिए कि सौरभ-समर्थक कब सन्यास ले रहे हैं। पटवारी ने आगे लिखा, वैसे यह व परिवहन विभाग में हुई 2000 करोड़ से ज्यादा की कलंक कथा का अर्ध-सत्य है। जब तक सौरभ का आर्थिक दोहन करने वाली सफेदपोश 'शख्सियतों' का चेहरा खरोंचा नहीं जाएगा, 'संगठित अपराध' और 'सामूहिक डकैती' का पूरा हिसाब सामने नहीं आ पाएगा। कटारे ने एक्स पर लिखा, चोरी ऊपर से सीनाजोरी। भूपेंद्र सिंह की दोहरी राजनीति।
MP News : भूपेंद्र सिंह, एक तरफ आपकी हस्ताक्षरित नोटशीट पर सौरभ शर्मा की नियुक्ति का आदेश साफ-साफ दर्ज है और दूसरी तरफ आप बयान दे रहे हैं कि आपने ऐसी कोई नोटशीट बनाई ही नहीं। यह दोहरी चाल जनता को भ्रमित करने का प्रयास है या फिर सत्ता के नशे में सच को दवाने का तरीका। अब आप सन्यास ले ही लीजिए, आपसे नहीं हो पाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी हेमंत कटारे का समर्थन किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, मध्य प्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने जो सवाल उठाए है, उन पर मध्य प्रदेश सरकार को जवाब देना चाहिए।
MP News :
कटारे पर दर्ज बलात्कार की रिपोर्ट बदली गई,जांच की जाए- भूपेंद्र
पूर्व गृहमंत्री व खुरई से भाजपा विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष व अटेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश कटारे के खिलाफ दर्ज बलात्कार के प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट बदले जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बलात्कार के प्रचलित प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट को पाजिटिव से निगेटिव में बदले जाने की निष्पक्ष जांच न्यायहित में किया जाना आवश्यक है। सिंह ने यह मांग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा को लिखे पत्र में की है।
MP News : भाजपा ने विधायक ने हेमंत और उनके भाई योगेश कटारे पर दर्ज अपराधिक मामलों में जांच के लिए लिखित शिकायत सीएम और डीजीपी को भेजी है। सिंह ने पत्र में लिखा कि हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे द्वारा संचालित आईएसबीटी भोपाल स्थित पेट्रोल पंप की आड़ में योगेश कटारे के संरक्षण में अफीम, गांजा, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों का अवैध विक्रय किया जा रहा है, इसकी उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए। सिंह ने पत्र में लिखा कि हेमंत वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र अटेर से विधायक हैं।
MP News : उनके विरुद्ध महिला पत्रकार के साथ बलात्कार किए जाने का आपराधिक प्रकरण प्रचलन में है। प्रकरण में आरोपी कटारे की एफएसएल जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट धन बल के माध्यम से पाजिटिव से निगेटिव कराई गई। प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट को बदले जाने की निष्पक्ष विवेचना न्यायहित में कराई जाना आवश्यक है। योगेश पर 35 आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं। उनके पेट्रोल पंप की आड़ में झुग्गियों से योगेश कटारे के संरक्षण में ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा आदि मादक पदार्थों का अवैध व्यापार किया जाता है।