Attack on Sukhbir Singh Badal: पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला, स्वर्ण मंदिर में फायरिंग से बाल-बाल बचे

Attack on Sukhbir Singh Badal: अमृतसर: पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार सुबह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में सुखबीर बादल की जान बाल-बाल बच गई। घटना के वक्त वह पैर धोकर सेवा करने के लिए मंदिर में प्रवेश करने जा रहे थे। तभी अचानक गोली चलने से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
Attack on Sukhbir Singh Badal: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के बाद सुखबीर सिंह बादल को तुरंत सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। सुरक्षाबलों ने स्थिति को नियंत्रित किया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। खबरों के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
Attack on Sukhbir Singh Badal: गौरतलब है कि अकाल तख्त द्वारा धार्मिक सजा दिए जाने के बाद सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को अमृतसर गुरुद्वारे में सेवा कार्य किया था। इस दौरान उन्होंने बर्तन धोने और टॉयलेट साफ करने का कार्य किया था। इस हमले के कारणों और जिम्मेदारों की पहचान को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस घटना के बारे में अधिक जानकारी मिलना बाकी है।