Asia Cup-World Cup: पाकिस्तान का नया नाटक, एशिया कप हॉकी और जूनियर विश्व कप से पहले भारत आकर सिक्योरिटी की करेगा जांच

Asia Cup-World Cup: नई दिल्ली: पाकिस्तान ने भारत में होने वाले एशिया कप हॉकी और जूनियर विश्व कप से पहले एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उसका कहना है कि वह इन टूर्नामेंटों के लिए अपनी राष्ट्रीय हॉकी टीम को भारत भेजने से पहले सुरक्षा स्थिति का आकलन करेगा। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि उनकी टीम को कोई सुरक्षा खतरा हुआ, तो वह भारत नहीं जाएगी।
प्रधानमंत्री युवा विकास एवं खेल कार्यक्रम के अध्यक्ष राणा मशूद ने बयान दिया कि पाकिस्तान सरकार भारत में अपने नागरिकों की सुरक्षा की समीक्षा करेगी। यदि सरकार संतुष्ट नहीं हुई, तो वह किसी भी खिलाड़ी को जोखिम में नहीं डालेगी। मशूद ने कहा कि भारत के हालिया ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत की यात्रा असुरक्षित हो सकती है।
पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने इन आयोजनों के लिए सरकार से अनुमति मांगी है। पीएचएफ के महासचिव राणा मुजाहिद ने कहा कि भारत-पाकिस्तान संबंध तनावपूर्ण हैं, और सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को मिल रही धमकियों पर नजर रखी जा रही है।
एशिया कप, जो 27 अगस्त से बिहार के राजगीर में शुरू होगा, 2026 हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफायर है। भारतीय खेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि वे बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी भी टीम की भागीदारी का विरोध नहीं करेंगे।