Accident in Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा में हादसा, घोड़े से फिसलकर खाई में गिरा श्रद्धालु, इलाज जारी

Accident in Kedarnath Yatra: उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा के दौरान एक दुखद हादसा सामने आया। गौरीकुंड से केदारनाथ जा रहे एक श्रद्धालु समूह ने यात्रा के लिए घोड़े किराए पर लिए थे। लेकिन बड़ी लिनचोली के पास कुबेर ग्लेशियर क्षेत्र में एक घोड़ा अचानक बेकाबू हो गया। इस दौरान घोड़े पर सवार श्रद्धालु ऋषिराज सिंह गहरी खाई में गिर गए। सूचना मिलते ही NDRF की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और श्रद्धालु को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला।
घायल श्रद्धालु को बड़ी लिनचोली के मेडिकल रिलीफ पोस्ट (MRP) में प्राथमिक उपचार दिया गया। गहरी खाई में गिरने से उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं और वे खड़े होने में असमर्थ थे। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें तुरंत गुप्तकाशी हेलीपैड भेज दिया। वर्तमान में गुप्तकाशी में उनका इलाज चल रहा है, जहां तीर्थयात्रियों के लिए चिकित्सा और आवास सुविधाएं उपलब्ध हैं।
श्रद्धालु ने जिला प्रशासन और NDRF की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया। बता दें कि केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चरों का उपयोग 11 मई से पुनः शुरू हुआ है, जो विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए मददगार है, जिन्हें पैदल चलने में कठिनाई होती है।