Breaking News
:

कुसुम स्मेल्टर्स प्लांट में हादसा: कुसुम प्लांट के प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज, 30 घंटे का रेस्क्सू ऑपरेशन भी हो रहा नाकाम

Accident at Kusum Smelters Plant: रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर सरगांव के पास धमनी गांव स्थित कुसुम स्मेल्टर्स हादसे में पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। प्लांट इंचार्ज अमित

Accident at Kusum Smelters Plant: रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर सरगांव के पास धमनी गांव स्थित कुसुम स्मेल्टर्स हादसे में पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। प्लांट इंचार्ज अमित

 रायपुर/मुंगेली। Accident at Kusum Smelters Plant: रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर सरगांव के पास धमनी गांव स्थित कुसुम स्मेल्टर्स हादसे में पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। प्लांट इंचार्ज अमित केड़िया, ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, प्रबंधन एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दुर्घटना एवं उपेक्षापूर्ण कार्य करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Accident at Kusum Smelters Plant: अभी तक नहीं हटाई जा सकी है चिमनी


लगभग 30 घंटे से निरंतर जारी रेस्क्यू आपरेशन के बावजूद प्रशासन के तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रहे हैं। शुक्रवार शाम तक गिरी चिमनी को हटाया नहीं जा सका है। साइलो स्ट्रेचर फेलियर जैसी गंभीर लापरवाही के बावजूद रेस्क्यू में भी फिर से लापरवाही बरती जा रही है। बिना सुरक्षा उपकरण के श्रमिकों से काम लिया जा रहा है।


READ MORE-कुसुम लोहा फैक्ट्री में हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, देखिए एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम कैसे निकाल रही चिमनी में दबे मजदूरों को, मौके पर मौजूद है न्यूजप्लस की टीम


Accident at Kusum Smelters Plant: अभी भी मलबे में फंसा है इंजीनियर


वहीं मलबे में फंसे इंजीनियर जयंत साहू के परिजनों ने संयंत्र प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उनका कहना है कि, घटना के बाद भी परिजनों को नहीं दी गई सूचना। परिजनों ने कहा कि, बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराए जाने की बात घर में बताता था जयंत। घर में कमाने वाला नहीं है कोई दूसरा सदस्य। मृतक जयंत के हैं दो मासूम बच्चे हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us