UP News : मूंगफली समझकर खा गए जहरीला बीज, 30 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, 10 की हालत गंभीर
UP News : श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के भिनगा इलाके में एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां 30 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, बच्चे खेत में खेल रहे थे कि उन्हें कुछ जंगली बीज नजर आए। इन्हें मूंगफली समझकर बच्चों ने खा लिया, लेकिन ये बीज जहरीले थे।
UP News : घटना के तुरंत बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, जिसे देखते हुए परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए। डॉक्टरों ने सभी बच्चों का उपचार तुरंत शुरू किया। शुरुआती इलाज के बाद 20 बच्चों की हालत में सुधार हुआ, जबकि 10 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।
UP News : डॉक्टर एम. एम. सोनकर ने बताया कि बच्चों ने गलती से जहरीले बीज खा लिए थे, जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति नाजुक हो गई। बच्चों को जिला अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उनका उपचार जारी है।
UP News : घटना से पूरे इलाके में तनाव और चिंता का माहौल है। अधिकारियों ने इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए बच्चों और माता-पिता को जागरूक रहने की सलाह दी है और खेतों में बच्चों की निगरानी बढ़ाने की अपील की है।

