Silver and Gold Price: कमोडिटी बाजार में चांदी-सोने की कीमतों में जोरदार उछाल, चांदी 2.42% चढ़ी, जानें सोने का हाल
Silver and Gold Price: मुंबई: लगातार दो सत्रों की भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को कमोडिटी बाजार में बहुमूल्य धातुओं ने शानदार वापसी की। निचले स्तरों पर वैल्यू बाइंग और वैश्विक संकेतों के सहारे चांदी की कीमतों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। एमसीएक्स पर मार्च वायदा चांदी 5,898 रुपये या 2.42 प्रतिशत उछलकर 2,49,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले यह 2,43,324 रुपये पर बंद हुई थी।
Silver and Gold Price: सोने में भी मजबूती का रुख रहा। फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 783 रुपये या 0.57 प्रतिशत चढ़कर 1,38,525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना 21.74 डॉलर बढ़कर 4,482.44 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी मार्च वायदा 2.82 डॉलर या 3.76 प्रतिशत चढ़कर 77.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची।

Silver and Gold Price: विश्लेषकों के अनुसार, भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी रोजगार आंकड़े और सूचकांकों की रिबैलेंसिंग से हुई बिकवाली के बाद खरीदारी हावी हुई। रिलायंस सिक्योरिटीज के जिगर त्रिवेदी ने कहा कि सोना 4,480 डॉलर के आसपास स्थिर है। ऑगमोंट की रेनिशा चेनानी ने चांदी में डबल टॉप फॉर्मेशन का जिक्र करते हुए 74 डॉलर तक मुनाफावसूली की संभावना जताई, लेकिन ऊपरी ब्रेकआउट पर 84-88.5 डॉलर का लक्ष्य बताया। अमेरिकी नीतिगत घटनाक्रमों का भी असर दिखा। निवेशकों का मानना है कि बाजार में तेजी का रुख बरकरार है, हालांकि उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।

