Share Market: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 605 अंक लुढ़का, निफ्टी 25700 के नीचे
Share Market: मुंबई: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की। अमेरिका-भारत टैरिफ वार्ता को लेकर अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के कारण निवेशकों में जोखिम से बचने की भावना हावी रही। बेंचमार्क सेंसेक्स 604.72 अंक यानी 0.72 प्रतिशत टूटकर 83,576.24 पर बंद हुआ, जबकि दिन के निचले स्तर पर यह 83,402 तक फिसला। निफ्टी 193.55 अंक या 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,683.30 पर बंद हुआ।
Share Market: क्षेत्रीय स्तर पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, तेल-गैस, आईटी, पीएसयू और धातु सेक्टर मजबूत रहे, जबकि रियल्टी, निजी बैंक, वित्तीय सेवाएं, एफएमसीजी तथा उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में बिकवाली का दबाव दिखा। सेंसेक्स की टॉप लूजर्स में एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस रहीं। वहीं एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज गेनर्स में शामिल हुईं।
Share Market: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे कमजोर होकर 90.16 पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजार तेजी के साथ बंद हुए, यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुझान रहा, जबकि ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 62.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया। विदेशी निवेशकों ने 3,367 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि डीआईआई ने 3,701 करोड़ की खरीदारी की। विश्लेषकों के अनुसार, ट्रम्प प्रशासन के टैरिफ बयानों से वैश्विक व्यापार अनिश्चितता बढ़ने से बाजार पूरे सप्ताह दबाव में रहा।

