Share Market: वैश्विक तेजी के बीच शेयर बाजार में ज़बरदस्त उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी ने की नुकसान की भरपाई

Share Market: नई दिल्ली/मुंबई: मंगलवार को वैश्विक बाजारों में रिकवरी के बीच भारतीय शेयर बाजार ने भी जोरदार तेजी दर्ज की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा जवाबी टैरिफ को 90 दिन टालने के फैसले ने बाजारों में सकारात्मक माहौल बनाया। तीन दिन की छुट्टी के बाद भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने शानदार प्रदर्शन किया। सेंसेक्स 1,577.63 अंक (2.09%) की उछाल के साथ 76,734.89 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 509.91 अंक (2.23%) चढ़कर 23,338.45 के स्तर पर पहुंचा। दोनों सूचकांकों ने 2 अप्रैल की क्लोजिंग (सेंसेक्स 76,617.44 और निफ्टी 23,332.35) को पार कर लिया, जो टैरिफ की घोषणा से पहले के स्तर थे। इस तरह, बाजार ने टैरिफ की घोषणा के बाद हुई गिरावट की लगभग पूरी भरपाई कर ली।
Share Market: हालांकि, एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखा गया, जहां कई सूचकांक नकारात्मक दायरे में रहे। टाटा एसेट मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी राहुल सिंह ने कहा, "टैरिफ ने बाजारों में अनिश्चितता पैदा की थी, लेकिन भारत अन्य देशों की तुलना में मजबूत स्थिति में है।" सोमवार को आंबेडकर जयंती के कारण भारतीय बाजार बंद थे। मंगलवार को ऑटो, बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में खास तेजी देखी गई। निवेशकों का भरोसा बढ़ने से बाजार में सकारात्मक रुझान बना हुआ है।