सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने श्रीकोट आश्रम में सरस्वती धाम नूतन भवन का किया लोकार्पण

- Pradeep Sharma
- 22 Oct, 2024
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा श्रीकोट आश्रम में सरस्वती धाम नूतन भवन का किया गया लोकार्पण
राकेश भारती/कुसमी/बलरामपुर।सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज की मुख्य आतिथ्य में 70 लाख की राशि से निर्मित गुजरात के केशू भाई हरि भाई के द्वारा 309 सरस्वती धाम नूतन भवन छात्रालय का लोकार्पण कार्यक्रम में विशेष योगदान भवन निर्माण में विशेष योगदान रहा । इस भवन का निर्माण सनातन संत समाज आश्रम श्रीकोट में आचार्य विनोबा भावे से प्रेरित कर्मयोगी परिवार गुजरात सूरत के 309 सरस्वती धाम नूतन भवन निर्माण के तहत भवन का निर्माण किया गया।

बालिकाओं के स्वागत कार्यक्रम करने पर 51 हजार रुपए का नगद राशि का इनाम भवन बनाने वाले दाता के द्वारा स्वागत कार्यक्रम के तहत पुरस्कार दिया गया।इस छात्रालय के बनने से क्षेत्र की आदिवासी समुदाय सहित अन्य समुदाय के बालक बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने में काफी सुविधा होगी , जिससे क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार प्रसार होने से बालक / बालिकाएं शिक्षित होकर समाज में अपना नाम रौशन करेंगे।
गुजरात के 309 सरस्वती धाम नूतन भवन के निर्माता केशू भाई ,हरिभाई गोटी माता श्री काशिवा हरिभाई गोटी केरिटेबल्स ट्रस्ट द्वारा इस भवन का निर्माण करते हुए क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार / प्रसार किया जा रहा है ।आज के इस नूतन भवन लोकार्पण कार्यक्रम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा गया की इस भवन को निर्माण करने में पूरी पूरी आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने वाले दाता को इस मंच से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी बालक / बालिकाओं को अच्छे से पढ़ाई करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की गई ।
आज के इस नूतन भवन लोकार्पण कार्यक्रम में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सहित प्रविंभाई हरिभाई जशोलिया ,केशव भाई कांजी ,भाई इटालिया ,संत समाज आश्रम श्रीकोट के अध्यक्ष रिशेश्वर महाराज , जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह , अशोक सोनी, सहित विद्यालय के छात्र / छात्राएं , शिक्षक /शिक्षिकाए सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।