Raipur City News: जीवन में सकारात्मक ऊर्जा कैसे लाएं..पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में मोटिवेशनल स्पीकर राजेश्वरी मोदी का सत्संग आज

- Pradeep Sharma
- 28 Dec, 2024
Raipur City News: श्री नारायण रेकी सत्संग परिवार एनआएसपी रायपुर द्वारा राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आज
रायपुर। Raipur City News: श्री नारायण रेकी सत्संग परिवार एनआएसपी रायपुर द्वारा राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आज मोटिवेशनल स्पीकर राजेश्वरी मोदी का सत्संग आयोजित किया गया है।
Raipur City News: कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नारायण रेकी सत्संग परिवार के विनोद अग्रवाल ने बताया कि रविवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका राजेश्वरी मोदी उर्फ राज दीदी का सत्संग होगा। जिसमें जीवन में सकारात्मक ऊर्जा कैसे लाएं..जीवन में शांति धन, ऐश्वर्य कैसे पाएं..पर अपने विचार रखेंगी।