Raipur City News : राजधानी रायपुर में बेखौफ बदमाश, सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश, पुलिस को दे रहे खुलकर चुनौती
- Rohit banchhor
- 11 Jan, 2026
हैरानी की बात यह है कि इनमें कई ऐसे बदमाश भी शामिल हैं, जो अलग-अलग थानों की निगरानी सूची में दर्ज हैं।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिस का खौफ भी उनके भीतर से खत्म होता नजर आ रहा है। शहर के कई इलाकों में सक्रिय बदमाश खुलेआम सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि इनमें कई ऐसे बदमाश भी शामिल हैं, जो अलग-अलग थानों की निगरानी सूची में दर्ज हैं। कोई हाथ में चाकू लिए दिखाई दे रहा है तो कोई देसी कट्टा और पिस्टल के साथ वीडियो डालकर खुद को गैंगस्टर बताकर प्रचार कर रहा है। इतना ही नहीं, कुछ वीडियो में प्रतिबंधित हुक्का का इस्तेमाल भी खुलेआम दिखाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट से न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि युवाओं पर गलत असर पड़ने की भी आशंका जताई जा रही है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इन सोशल मीडिया पोस्ट्स को कितनी गंभीरता से लेते हुए ऐसे बेखौफ बदमाशों पर कब और कैसे कार्रवाई करती है।

